IIT के कैंपस प्लेसमेंट में छात्र को इस कंपनी से मिला 1.18 करोड़ का पैकेज

इंजीनियरिंग की पढ़ाई में देश के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में कैंपस प्लेसमेंट के दूसरे दिन विद्यार्थियों को करोड़-करोड़ रुपये तक की नौकरियों के ऑफर दिए गए हैं। 

आईआईटी बॉम्बे के छात्र को अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे बड़ा ऑफर सालाना 1.64 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब1.18 करोड़ रुपये) का दिया। जल्द ही ग्रेजुएट होने जा रहे इन विद्यार्थियों को नौकरियां देने में तकनीकी क्षेत्र की कंपनियां आगे रहीं। एक दिसंबर से शुरू हुई यह प्रक्रिया अगले कुछ हफ्ते जारी रहेगी। इन विद्यार्थियों को यह नौकरियां 2020 में लेनी होंगी।