अग्नि-3: इस मिसाइल की जद में पूरा पाक, एक सेकेंड में पांच किलोमीटर है रफ्तार

भारत ने शनिवार देर रात ओडिशा के बालासोर टेस्टिंग रेंज से परमाणु क्षमता युक्त स्वदेशी मिसाइल अग्नि-3 का पहला रात्रि परीक्षण किया। इस दौरान मिसाइल ने पूर्व निर्धारिक अपने सभी लक्ष्यों को हासिल किया। यह मिसाइल पाकिस्तान में स्थित किसी भी ठिकाने को पल भर में तबाह कर सकती है।